ताजा खबर
उत्तर-पूर्वी दिल्ली दंगे में जेएनयू के पूर्व स्टूडेंट उमर ख़ालिद की ज़मानत याचिका का विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष ने सोमवार को कहा कि सीएए विरोधी आंदोलन के सभी 25 प्रदर्शन स्थलों के जान-बूझकर 'सेक्युलर नाम' रखे गए थे, लेकिन ये सभी मस्जिदों के आसपास थे. इस ख़बर को द हिन्दू ने दूसरे पन्ने पर जगह दी है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अमिताभ रावत के सामने स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अमित प्रसाद ने सोमवार को उमर ख़ालिद की ज़मानत याचिका पर सुनवाई के दौरान यह बात कही.
अमित प्रसाद ने उदाहरण देते हुए कहा, ''श्रीराम कॉलोनी प्रदर्शन स्थल दरअसल, नूरानी मस्जिद है, सदर बाज़ार विरोध स्थल शाही ईदगाह है और गाँधी पार्क विरोध स्थल जामा मस्जिद है. इस विरोध-प्रर्दशन के पीछे कुछ छुपे हुए लोग थे. इनमें पीएफ़आई (पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया) और स्टूडेंट इस्लामिक ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़ इंडिया (एसआईओ) भी शामिल थे. इन्होंने मुस्लिम समुदायों की बीच ग़लत सूचना पहुँचाई.'' (bbc.com)


