ताजा खबर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता द्वारा
रायपुर, 25 जनवरी। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के अयोध्या के एक हिंदूवादी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा पोस्ट की गई मुस्लिम विरोधी पोस्ट पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने उसे एक नोटिस भेजा था जिस पर उसने अपना माफीनामा भेजा है।
इस बारे में कल शाम इस अखबार 'छत्तीसगढ़' ने समाचार दिया था कि जिला अयोध्या के एस के शुक्ला नामक व्यक्ति के मोबाइल फोन से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कुटुंब एप पर छत्तीसगढ़ में मुस्लिमों की मौजूदगी और बसाहट को लेकर कई तरह के झूठ पोस्ट किए गए थे। इस पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साइबर सेल ने उसे कल दोपहर एक नोटिस भेजा था।
इस बारे में 'छत्तीसगढ़' अख़बार द्वारा कल शाम फोन पर पूछने पर एसके शुक्ला ने यह माना था कि उसने यह पोस्ट भेज दिया फॉरवर्ड कर दिया था लेकिन जो उसे कहीं से आया था वही उसने आगे बढ़ा दिया था। उसने उसके काम के बारे में पूछने पर बताया था कि वह हिन्दुओं को संगठित करने का काम करता है.
आज सुबह उसने 'छत्तीसगढ़' अखबार को अपना माफीनामा भेजा है जिसमें उसने छत्तीसगढ़ पुलिस को जवाब लिखा है कि उसने बिना किसी बदनीयत के, कहीं से आया हुआ सोशल मीडिया पोस्ट ही अज्ञानता से फॉरवर्ड कर दिया था। उसने इस काम के लिए माफी मांगते हुए पुलिस से कहा है कि जनमानस के आहत होने के लिए वह क्षमाप्रार्थी है।
'छत्तीसगढ़' संवाददाता से उसने आज सुबह फोन पर कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव है जिसमें वह व्यस्त है, और वह अभी छत्तीसगढ़ पुलिस के नोटिस पर रायपुर नहीं आ सकेगा, इसलिए उसका यह माफीनामा प्रकाशित भी कर दिया जाए ताकि मामला संभल जाए। उसने इस संवाददाता से अनुरोध किया- सरजी, आप देख लेना कि मामला सम्हल जाये।
इस आदमी के व्हाट्सएप्प प्रोफाइल पर योगी आदित्यनाथ का फोटो सजा हुआ है, ''जो राम को लाये हैं, हम उनको लाएंगे'.


