ताजा खबर

वायरल वीडियो भाजपा की चाल-डहरिया
24-Jan-2022 7:33 PM
वायरल वीडियो भाजपा की चाल-डहरिया

जनता के विरोधी मंत्री को कैबिनेट से हटाया जाए-भाजपा
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
रायपुर, 24 जनवरी।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया के वायरल वीडियो पर सोमवार को दिनभर सियासत गर्म रही है। रविवार को इस वायरल वीडियो में मंत्री के पीएसओ ग्रामीणों को धक्का देते और कार्यकर्ता कुछ ग्रामीणों से गाली गलौच भी करते नजर आ रहे हैं। एक तरफ कैबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया ने आज प्रदेश कांग्रेस भवन में पीसी लेकर इस पूरी घटना को बीजेपी की साजिश बताया तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस मामले पर मंत्री शिवकुमार डहरिया की कैबिनेट से हटाने की मांग की हैं।

आपको बताते चले कि वायरल वीडियो 10 जनवरी की बताई जा रही है। आरंग विधानसभा के गांव रीवां में मंत्री डहरिया सड़क के भूमिपूजन के लिए गए थे। जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने मंत्री से गांव में पानी की समस्या को बतलाते हुए पानी की मांग की। लेकिन देखते ही देखते मामला बिगड़ गया और मंत्री समर्थक कुछ ग्रामीणों से गाली-गलौच करने लगे। वीडियो में देखा जा रहा है कि मंत्री के पीएसओ कुछ ग्रामीणों को धक्का भी दे रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर मंत्री डहरिया ने कहा है कि जो ग्रामीण बदतमीजी कर रहे थे, वो सभी ग्रामीण बीजेपी कार्यकर्ता हैं और जानबूझकर ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है।

इस पूरे मामले पर बीजेपी लगातार सरकार के खिलाफ आक्रामक दिख रही है। मामले को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि यह 'अहंकार'! यह 'अकड़'! यह आत्ममुग्धता छत्तीसगढ़ सब देख रहा है
-पानी मांगो तो थप्पड़
-रोजगार मांगों तो पागल
-अधिकार मांगों तो जेल
-हक की लड़ाई लड़ो तो एफआईआर@INCChhattisgarh ये जो जंगलराज बना रही है, उसका जवाब भी मिलेगा। पाप का घड़ा बहुत तेजी से भर रहा है।
बस थोड़ा इंतज़ार और pic.twitter.com/IvbLtAbjL8
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 24, 2022

इस मामले को लेकर आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में नवीन मार्कण्डेय और संजय श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता में कहा कि इस मामले को देखते हुए तत्काल मंत्री डहरिया को कैबिनेट से बर्खास्त कर देना चाहिए। वहीं नवीन मारकंडे ने कहा कि मंत्री का पुतला जलाया जाएगा साथ ही मंत्री जहां जाएंगे वहां काले झंडे भी दिखाया जाएगा।


अन्य पोस्ट