ताजा खबर

गोवा में टीएमसी और कांग्रेस का गठबंधन क्यों नहीं हो पाया, पी चिदंबरम ने बताई वजह
23-Jan-2022 9:43 PM
गोवा में टीएमसी और कांग्रेस का गठबंधन क्यों नहीं हो पाया, पी चिदंबरम ने बताई वजह

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को कहा कि गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी के द्वारा दिए गए गठबंधन के प्रस्ताव पर पार्टी ने विचार नहीं किया है.

उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी ने कांग्रेस नेताओं को तोड़ा है, इसलिए इस प्रस्ताव पर विचार नहीं किया गया.

चिदंबरम का बयान ऐसे समय में आया है जब 3 दिन पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा था कि अगर कांग्रेस गोवा में बीजेपी को सत्ता से हटाने में नाकामयाब साबित होती है तो राज्य के चुनाव प्रभारी पी चिंदबरम को जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए.

बनर्जी ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी टीएमसी ने गोवा में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ औपचारिक गठबंधन का प्रस्ताव चिदंबरम को दिया था.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिदंबरम ने भी कहा कि गोवा में टीएमसी की ओर से चुनाव पूर्व गठबंधन का प्रस्ताव आया था.

चिदंबरम ने कहा, ''मैं यह बता सकता हूं कि टीएमसी की ओर से गोवा में गठबंधन का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उसके पहले और बाद में भी काफी चीजें हुई हैं.'

गोवा के चुनाव प्रभारी ने आरोप लगाया कि टीएमसी ने उनके नेताओं को राज्य में तोड़ा है. चिदंबरम ने नाम गिनाते हुए कहा, ''प्रस्ताव से पहले उन्होंने लुईजिन्हो फलेरो को तोड़ा, गठबंधन के प्रस्ताव के बाद भी उन्होंने एलेक्सो रेगिनाल्डो लोरेंको को तोड़ा. लोरेंको का नाम गोवा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची मं शमिल था. उन्होंने अन्य विधानसभा क्षेत्रों जैसे मोर्मूगाव और वास्को में भी कांग्रेस नेताओं को तोड़ा.''

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन घटनाओं के बाद उन्हें पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से गठबंधन को लेकर कोई निर्देश नहीं मिला है.

अभिषेक बनर्जी के बयान पर उन्होंने कहा कि मैं टीएमसी के महासचिव के साथ बहस में नहीं पड़ना चाहता हूं. मेरी कांग्रेस पार्टी में एक अच्छी स्थिति है, इसलिए मैं इसपर कोई कॉमेंट नहीं करूंगा.

उन्होंने माना कि कांग्रेस की एनसीपी और शिवसेना नेताओं के साथ गोवा में चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर बात हुई थी, हालांकि यह बातचीत आगे नहीं बढ़ पाई. आपको बता दें कि गोवा में शिवसेना और एनसीपी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

वहीं टीएमसी ने महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के साथ गठबंधन किया है. राज्य में मुख्यमंत्री पद का चेहरा पार्टी घोषित करेगी या नहीं? इसपर चिदंबरम ने कहा कि प्रत्याशियों के साथ चर्चा करके इस बारे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी को जानकारी दे दी जाएगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट