ताजा खबर

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से की ये मांग
23-Jan-2022 10:12 AM
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से की ये मांग

 

स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करके केंद्र सरकार से उनकी जयंती पर हर साल राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है.

ममता बनर्जी ने रविवार को कई ट्वीट करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए कहा है कि ‘एक राष्ट्रीय और वैश्विक प्रतीक, नेताजी का बंगाल से उदय भारतीय इतिहास में बेजोड़ है.’

“वह देशभक्ति, साहस, नेतृत्व, एकता और भाईचारे के प्रतीक हैं.नेताजी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहे हैं और रहेंगे.”

ममता बनर्जी ने ट्वीट में बताया है कि पश्चिम बंगाल उनकी 125वीं जयंती को ‘देश नायक दिवस’ के रूप में मना रही है. केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में घोषित किया हुआ है.

उन्होंने अपने अंतिम ट्वीट में लिखा है, “हम फिर से केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि नेताजी के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए ताकि पूरा देश राष्ट्रीय नेता को श्रद्धांजलि दे सके और देश नायक दिवस को सबसे उपयुक्त तरीके से मना सके.”

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है, “हर भारतीय को हमारे राष्ट्र के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान पर गर्व है.”

गृह मंत्री अमित शाह ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत की स्वतंत्रता में नेताजी के अतुलनीय योगदान को चिरस्मरणीय बनाए रखने हेतु उनकी जयंती को देशभर में ‘पराक्रम दिवस’ के रूप में मनाने का अभिनव कार्य किया है.यह आने वाली पीढ़ियों में नेताजी के ओजस्वी विचारों व आदर्शों को सींचने का काम करेगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर इंडिया गेट पर उनके होलोग्राम स्टैचू का उद्घाटन भी करेंगे. इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ग्रेनाइट की एक विशाल मूर्ति लगाई जाएगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट