ताजा खबर

बिहार: तेजस्वी यादव होंगे विधायक दल के नेता, चुनाव के बाद आरजेडी समीक्षा बैठक में हुआ फ़ैसला
18-Nov-2025 9:46 AM
बिहार: तेजस्वी यादव होंगे विधायक दल के नेता, चुनाव के बाद आरजेडी समीक्षा बैठक में हुआ फ़ैसला

राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) ने सोमवार को तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया. सोमवार को पार्टी की समीक्षा बैठक में यह फ़ैसला किया गया है.

बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 143 में से 25 सीटें जीती हैं.

आरजेडी के नेता शक्ति सिंह यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि समीक्षा बैठक में पार्टी के सभी प्रत्याशियों की मौजूदगी में तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय जनता दल विधायक दल का नेता चुन लिया है.

उन्होंने बताया कि समीक्षा बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उदय नारायण चौधरी समेत सभी ने चुनाव के नतीजों पर अपनी बातें रखीं.

शक्ति सिंह ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने भी अपनी बातें रखने के बाद कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अगर आप किसी और को विधायक दल का नेता चुनना चाहते हैं तो चुन सकते हैं, लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट