ताजा खबर

रोहिणी आचार्य मामले में तेज प्रताप यादव बोले- 'बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे'
18-Nov-2025 8:45 AM
रोहिणी आचार्य मामले में तेज प्रताप यादव बोले- 'बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे'

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव और उनके सहयोगियों पर कई तरह के आरोप लगाए थे. अब इस मामले में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया आई है.

तेज प्रताप यादव ने कहा, "हमारी रोहिणी दीदी के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया, उसने दिल को भीतर तक झकझोर दिया है. मेरे साथ जो हुआ, वह मैं सह गया. लेकिन मेरी बहन के साथ जो अपमान हुआ, वह किसी भी हाल में असहनीय है."

उन्होंने कहा, "हम किसी भी हालत में अपनी बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. जयचंदों को इस दुर्व्यवहार का परिणाम ज़रूर चुकाना पड़ेगा!"

बीते दिनों रोहिणी आचार्य ने राजनीति छोड़ने का एलान किया और कहा कि उन्हें ऐसा करने के लिए संजय यादव और रमीज़ ने कहा है. ये दोनों तेजस्वी यादव के क़रीबी सहयोगी हैं.

रोहिणी ने तेजस्वी यादव पर भी दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं.

इस मामले में अब तक लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल का कहना है कि यह पारिवारिक मामला है, इस पर परिवार के लोग ही जवाब देंगे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट