ताजा खबर

मदीना बस हादसाः उमरा करने गए लोगों की जानकारी के इंतज़ार में घर वाले, मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवज़ा
18-Nov-2025 9:48 AM
मदीना बस हादसाः उमरा करने गए लोगों की जानकारी के इंतज़ार में घर वाले, मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवज़ा

सऊदी अरब के मदीना में बस हादसे में 45 भारतीयों की मौत हो गई है. इनमें से एक मृतक तीर्थयात्री के परिवार के सदस्य मोहम्मद मंसूफ ने बताया कि किसी ने वहां से फोन करके बताया कि वहां क्या हुआ है.

उनके परिवार के चार लोग उमराह के लिए गए थे. मोहम्मद मंसूफ़ ने कहा, "मेरा बड़ा भाई मोहम्मद मंज़ूर, मेरी मां शोहरत बेग़म, मेरी भाभी फरहीन बेगम और मेरी भतीजी शाहीन वहां गए थे."

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई के ज़रिए अधिकारियों से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द परिवार वालों के बारे में जानकारी मिले और उनके वहां जाने का इंतजाम किया जाए.

इस बीच तेलंगाना सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को 5 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर देने का एलान किया है.

कैबिनेट ने राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में एक सरकारी टीम को सऊदी अरब भेजने का भी फैसला किया है. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट