ताजा खबर

लाल क़िला ब्लास्ट: एनआईए ने की एक और गिरफ़्तारी
18-Nov-2025 8:51 AM
लाल क़िला ब्लास्ट: एनआईए ने की एक और गिरफ़्तारी

दिल्ली में 10 नवंबर को लाल क़िले के पास हुए कार धमाके से जुड़े मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने एक और गिरफ़्तारी की है.

एनआईए ने सोमवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

इस बयान के मुताबिक, कश्मीर निवासी जसीर बिलाल वानी को एनआईए की टीम ने श्रीनगर से गिरफ्तार किया है. जसीर जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग में काजीगुंड का रहने वाला है.

एनआईए ने बयान में कहा है कि जसीर ने आतंकी हमलों में कथित तौर पर तकनीकी मदद मुहैया कराई. उसने घातक कार बम विस्फोट से पहले रॉकेट बनाने की कोशिश भी की.

एजेंसी ने दावा किया कि जसीर कार धमाके से जुड़े आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ सह साजिशकर्ता था.

10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार बम धमाके में 10 लोगों की जान चली गई थी. 32 लोग घायल हुए थे. (bbc.com/hindi)


अन्य पोस्ट