ताजा खबर

देश में कोरोना के 3.33 लाख नए मामले, बीते दिन की तुलना में 4 हज़ार केस कम
23-Jan-2022 10:09 AM
देश में कोरोना के 3.33 लाख नए मामले, बीते दिन की तुलना में 4 हज़ार केस कम

 

भारत में रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान 3.33 लाख से अधिक कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों का पता चला है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कोरोना के दैनिक नए मामलों में कमी भी आई है. रविवार को 3,33,533 संक्रमण के नए मामलों का पता चला है जो कि शनिवार की तुलना में 4,171 कम हैं.

वहीं इसी समय के दौरान 525 लोगों की मौत हुई है. साथ ही 2,59,168 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं.

देश में इस समय कोरोन वायरस संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 21,87,205 हो गई है. (bbc.com)


अन्य पोस्ट