ताजा खबर

सूरजपुर कलेक्टर के बड़े भाई को भाजपा ने यूपी विस का प्रत्याशी बनाया
22-Jan-2022 7:29 PM
सूरजपुर कलेक्टर के बड़े भाई को भाजपा ने यूपी विस का प्रत्याशी बनाया

  दूसरी बार लड़ रहे हैं चुनाव   

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
सूरजपुर, 21 जनवरी।
सूरजपुर कलेक्टर के बड़े भाई आशीष सिंह आशु को भाजपा ने यूपी के हरदोई जिले की सीट से प्रत्याशी बनाया है। वैसे आशीष सिंह निवर्तमान विधायक हैं।

सूरजपुर कलेक्टर गौरव सिंह के बड़े भाई आशीष सिंह हरदोई जिले के बिलग्राम मल्लावां विधानसभा सीट से अपना भाग्य अजमा रहे हैं। पिछला चुनाव उन्होंने अच्छे खासे अंतर से जीता था इस भी भाजपा ने उन पर फिर से भरोसा किया है।

हरदोई जिले में पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल का दबदबा है, और वो इस समय भाजपा में ही हैं। दूसरी तरफ, आशीष भाजपा संगठन के पदाधिकारी भी रहे हैं। यहाँ गौरव सिंह से जुड़े लोगों की उत्सुकता इस बात को लेकर थी कि उनके भाई को टिकट मिलता है, अथवा नहीं। अब जब उन्हें टिकट मिल गया है, तो कलेक्टर के करीबी खुश हैं।


अन्य पोस्ट