ताजा खबर

अखिलेश यादव करहल से लड़ेंगे चुनाव, सपा का नौजवानों से आईटी सेक्टर में 22 लाख जॉब देने का वादा
22-Jan-2022 5:34 PM
अखिलेश यादव करहल से लड़ेंगे चुनाव, सपा का नौजवानों से आईटी सेक्टर में 22 लाख जॉब देने का वादा

 

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो युवाओं को आईटी क्षेत्र में 22 लाख नौकरियां दी जाएंगी.

अखिलेश यादव ने यह घोषणा लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद प्रशिक्षित युवाओं को आईटी सेक्टर में 22 लाख नौकरियां दी जाएंगी.

प्रेस कॉन्फ्ऱेंस में सपा महासचिव राम गोपाल यादव ने आधिकारिक तौर पर एलान किया कि अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

मैनपुरी सपा नेता मुलायम सिंह यादव की लोकसभा सीट रही है. उत्तर प्रदेश में साल 2012 से 2017 के बीच समाजवादी पार्टी की सरकार थी और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फ़रवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोटिंग होनी है. मतगणना 10 मार्च को होगी. (bbc.com)


अन्य पोस्ट