ताजा खबर

एसईसीएल ने 150 घरों के गांव में कोयला खुदाई का टेंडर दिया फिर ठेकेदार को कर दिया ब्लैक लिस्टेड, याचिका
22-Jan-2022 2:11 PM
एसईसीएल ने 150 घरों के गांव में कोयला खुदाई का टेंडर दिया फिर ठेकेदार को कर दिया ब्लैक लिस्टेड, याचिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 जनवरी।
एसईसीएल ने खदान के लिए आवंटित जमीन को खाली कराए बगैर टेंडर दे दिया और ठेकेदार को खुदाई शुरू करने के लिये तीन करोड़ रुपये की सिक्यूरिटी मनी जमा करने के लिए कहा। मौके पर ठेकेदार ने पाया कि वहां पर करीब डेढ़ सौ घर है। काम शुरू नहीं करने पर एसईसीएल ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड कर दिया। हाईकोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दायर की गई है।

एसईसीएल ठेकेदार सुनील अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तुत याचिका में बताया है कि एसईसीएल के कुसमुंडा खदान में उन्हें कोयले की खुदाई के लिए 250 करोड़ रुपए का ठेका मिला। निविदा शर्तों में लिखा था कि एसईसीएल उन्हें मई 2021 तक खुदाई के लिए जमीन उपलब्ध करा देगा। एसईसीएल ने जमीन पर खुदाई करने के लिए तीन करोड़ रुपए की सिक्योरिटी मनी जमा करने के लिए कहा। मौके पर जाकर ठेकेदार ने जानकारी ली तो पता चला कि उक्त जमीन पर करीब 150 घरों का गांव है और एसईसीएल ने इस जमीन को अब तक अपने कब्जे में नहीं लिया है।

जमीन को खाली कराये बगैर खुदाई के लिए एसईसीएल की ओर से कहा गया और सिक्योरिटी मनी जमा करने के लिए कहा गया। इसके बाद एसईसीएल ने ठेकेदार को दिसंबर माह में ब्लैक लिस्टेड कर दिया। ठेकेदार ने अपना नाम ब्लैक लिस्ट से हटाने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने एसईसीएल में याचिका लगाई है, जिस पर फरवरी में सुनवाई होगी।

 


अन्य पोस्ट