ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 22 जनवरी। बलौदाबाजार में नाबालिग पोती का दादा द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता 7 माह की गर्भवती हुई, तो मामले का खुलासा हुआ, इसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और आरोपी दादा के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक 58 वर्षीय आरोपी दूर के रिश्ते में लगने वाले अपने भांजे के घर जून 2021 में गांव गया था, वहां भांजे की 16 साल की बेटी थी। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि एक दिन जब घर में वह अकेली थी तो आरोपी आरोपी ने उससे रेप किया। इससे वह काफी डर गई। इसके बाद फिर एक दिन उसे जान से मारने की धमकी दी और दोबारा रेप किया।
आरोपी जब तक वहां रहा, पीडि़ता उससे दूरी बनाकर रखती। कुछ दिनों बाद आरोपी अपने गांव लौट गया। उसके जाने के बाद भी पीडि़ता ने डर के चलते किसी को भी नहीं बताया। इस बीच उसमें शारीरिक बदलाव शुरू हो गए। पहले तो परिजनों ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद लडक़ी की मां ने ध्यान दिया तो उन्हें कुछ शंका हुई। डॉक्टर के पास लेकर गईं तो लडक़ी के 7 माह की गर्भवती होने का पता चला।
मामला दर्ज हुआ तो भाग निकला आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो वह भाग निकला। उसे तलाश कर रहे थे। इसी बीच दोपहर में उसके फिर गांव में देखे जाने की सूचना मिली। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


