ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जनवरी । 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप के आरोप में तोरवा पुलिस ने 4 आरोपी युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त बालिका गुरुवार की शाम अपने घरवालों को बताकर पास के मंदिर में गई थी। जब वह प्रसाद लेकर वापस लौट रही थी तो उसके परिचित चार युवकों ने अंधेरे में उसे जबरदस्ती रोक लिया और खेत की तरफ खींच कर ले गए। दो युवकों ने उसके साथ रेप किया और बाकी दो युवक सडक़ पर खड़े हुए निगरानी करते रहे। वह किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर घर की ओर भागी।
रास्ते में उसे खोजते-खोजते पिता आते हुए मिल गए। बच्ची ने उसे पूरी घटना बताई। रात में ही परिजन बच्ची को लेकर थाना गए और रिपोर्ट लिखवाई।
बच्ची उन युवकों को पहचानती थी क्योंकि वे घर के आसपास कई बार दिखे हैं। उसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके अगले दिन शुक्रवार को सभी आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में सूरज यादव (20) महेश पासी (19) सूरज सूर्यवंशी (21) व दीपक निषाद (27) शामिल हैं सभी उसी के ही रहने वाले हैं और मालगाडिय़ों से कोयला चुराकर अपना खर्च चलाते हैं।


