ताजा खबर

धनबाद: घर में घुसकर कुते को मारने की कोशिश, मेनका गांधी के फोन के बाद थाने में केस दर्ज
22-Jan-2022 12:07 PM
धनबाद: घर में घुसकर कुते को मारने की कोशिश, मेनका गांधी के फोन के बाद थाने में केस दर्ज

(संजय गुप्ता)

धनबाद. कुत्ते को इंसान का सबसे वफादार और भरोसेमंद साथी माना जाता है. लेकिन अक्सर इंसान अपने स्वार्थवश इसको भुला कर इस बेजुबान पर प्रहार कर बैठता है. झारखंड के धनबाद में एक कुत्ते पर अत्याचार का मामला सामने आया है. भागा डीटी आई कॉलोनी निवासी और पीपल फ़ॉर एनिमल संस्था की सदस्य ऋचा सिंह ने एक निरीह कुत्ते को जान से मारने की कोशिश का आरोप लगाया है.

ऋचा सिंह के मुताबिक वो पिछले कुछ महीनों से भागा माइनिंग के एक पोलियो ग्रसित कुत्ते की देखभाल कर रही थीं. मगर बीस जनवरी को सुबोध भारती नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने इसको मारने का प्रयास किया. उस दिन जब वो अपने घर पहुंची तो उन्होंने वहां कुते को लहूलुहान पाया. साथ ही घर का सामान बिखरा हुआ था. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 22 दिसंबर को भी सुबोध भारती ने मेरे साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया था. इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि सुबोध भारती भागा माइनिंग के कमरों पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर कुत्तों के ब्रीडिंग का काम करते हैं.

ऋचा सिंह ने कहा कि शुक्रवार को वो आरोपी के खिलाफ आवेदन देने के लिए झरिया थाना पहुंची थीं. लेकिन उन्हें यहां तीन घंटे तक बैठाये रखा गया और शिकायत नहीं ली गई. अंत में उन्होंने पीपल फ़ॉर एनिमल की अध्यक्ष मेनका गांधी को इसकी सूचना दी. बाद में जब मेनका गांधी के द्वारा झरिया थाना में फोन किया गया तो ऋचा सिंह की आवेदन ली गई. ऋचा सिंह ने आरोपी सुबोध भारती पर मामला दर्ज करवाते हुए बेजुबान जानवर के लिए न्याय की मांग की.


अन्य पोस्ट