ताजा खबर
दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर के बीच एमएसटी कल से
22-Jan-2022 11:50 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जनवरी। दैनिक रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर है। रविवार से मंथली सीजन टिकट एमएसटी की सुविधा फिर से मिलेगी। बिलासपुर रेलवे जोन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। हजारों रेल यात्रियों को यह सुविधा मिलने लगेगी।
जोन के तीनों रेल मंडल रायपुर, बिलासपुर, और नागपुर रेल मंडल के यात्रियों को ये सुविधाएं मिलेगी। अनरिजर्व कोच में एमएसटी की सुविधा मिलेगी। बिलासपुर से रायपुर रोजाना 30 हजार यात्री एमएसटी वाले सफर करते हैं। बीते दो साल से अब तक यह सुविधा बंद होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। या फिर स्पेशल शुल्क देकर सफर करते रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


