ताजा खबर

अधिकारियों के घर पहुंचने से पहले, पुलिस परिवार के नेता गिरफ्तार
11-Jan-2022 9:09 AM
अधिकारियों के घर पहुंचने से पहले, पुलिस परिवार के नेता गिरफ्तार

रायपुर, 11 जनवरी। वेतन भत्ता वीकली ऑफ समेत कई बिंदुओं पर आंदोलन करने वाले पुलिस परिवार के नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। संयुक्त पुलिस परिवार के नेतृत्व में आंदोलन करने पहुंचे नेताओं को पुलिस ने रास्ते से ही गिरफ्तार कर लिया और बाद में उन्हें जेल दाखिल करा दिया। आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिस ने नेशनल हाईवे में चक्का जाम करने और बलवा का रीत करने के उद्देश्य से भी लगाने के तहत अपराध दर्ज किया है। आंदोलन के नेता उज्ज्वल दीवान,नवीन राय, जितेंद्र जायसवाल और संजीव मिश्रा समेत 10 आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजा है| नेशनल हाईवे जाम करने के आरोप में आंदोलन के नेता राकेश यादव समेत कई अन्य पर रास्ता जाम करने और बलवे का मामला दर्ज किया। 

अलग से महिलाओं पर भी केस
समझाइश देने गयी महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले अज्ञात आंदोलनकारियों के खिलाफ शासकीय सेवक पर हमला और शासकीय कार्य मे बाधा का मामला दर्ज किया गया है। अभनपुर में देर रात चक्का जाम करने के दौरान आंदोलनकारी पुलिस परिवार की महिलाएं एवं एक टी आई के बीच झड़प के हालात बन गए थे। आंदोलनकारी महिलाओं ने भी आरोप लगाया था कि उन्हें खदेड़ थे वक्त थप्पड़ मारा गया था।

सम्मेलन की जगह घर-घर प्रदर्शन की तैयारी थी
संयुक्त पुलिस परिवार के सदस्य 10 जनवरी को प्रस्तावित भाटा गांव में सम्मेलन कार्यक्रम के लिए जमा होने वाले थे। जब कलेक्टर से अनुमति नहीं मिली तब उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों के घर घर जाकर प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी इसी दौरान पुलिस ने अगुवाई करने वाले नेताओं को गिरफ्तार किया।


अन्य पोस्ट