ताजा खबर

पुलिस परिवार आंदोलन के नेता समेत दस लोग देर रात जेल भेजे गए, महिलाओं पर भी अपराध दर्ज
11-Jan-2022 8:37 AM
पुलिस परिवार आंदोलन के नेता समेत दस लोग देर रात जेल भेजे गए, महिलाओं पर भी अपराध दर्ज

 रायपुर, 11 जनवरी। राजधानी  में पुलिस  परिवार के आंदोलन के मामले में देर रात आंदोलनकारी  नेता उज्ज्वल दीवान,नवीन राय, जितेंद्र जायसवाल और संजीव मिश्रा समेत 10  लोगों को गिरफ्तार कर  जेल भेज दिया गया।

डीडी नगर पुलिस ने नेशनल हाईवे जाम करने के आरोप में आंदोलन के नेता राकेश यादव समेत कई अन्य पर रास्ता जाम करने और बलवे का मामला दर्ज किया।

साथ ही समझाइश देने गयी महिला पुलिस अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले अज्ञात आंदोलनकारियों के खिलाफ शासकीय सेवक पर हमला और शासकीय कार्य मे बाधा का मामला दर्ज किया गया।


अन्य पोस्ट