ताजा खबर

अब स्टेशन के विकास के लिए टिकट पर जुड़ेगा 50 रुपए तक सरचार्ज, रेलवे का नया सर्कुलर
10-Jan-2022 9:10 PM
अब स्टेशन के विकास के लिए टिकट पर जुड़ेगा 50 रुपए तक सरचार्ज, रेलवे का नया सर्कुलर

बिलासपुर, 10 जनवरी। रेलवे ने यात्रियों पर एक नया बोझ डाल दिया है। रेलवे स्टेशन को विकसित करने के नाम पर 10 से लेकर के 50 रुपए तक अतिरिक्त चार्ज किया जाएगा।

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक ऐसे यात्री जो अनारक्षित द्वितीय श्रेणी में सफर करते हैं, उनसे 10 रुपए टिकट के साथ जोड़ दिए जाएंगे। आरक्षित श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों से 25 रुपए अतिरिक्त चार्ज का प्रावधान किया गया है। जो यात्री एसी में चलते हैं, उनसे 50 रुपए अतिरिक्त चार्ज टिकट की दर से जोड़ दिए जाएंगे।

रेलवे का यह फेयर तत्काल प्रभाव से टिकट बुकिंग पर लागू हो चुका है।

पैसेंजर ट्रेनों में एक तरफ की यात्रा करने पर कोई अतिरिक्त जार नहीं लिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट