ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोरबा, 10 जनवरी। मोती सागर पारा बस्ती में राजेश शांडिल्य का 18 वर्षीय बेटा दीपेश कल अचानक लापता हो गया। शाम को कोतवाली पुलिस को परिजनों ने सूचना दी कि किसी लडक़े का फोन आने के बाद दीपेश हड़बड़ा कर घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। गुमशुदगी रिपोर्ट पर पुलिस और परिजन उसे तलाश रहे थे। आज सुबह रेलवे कॉलोनी के पास रेल पथ के किनारे दीपेश की रक्तरंजित लाश मिली। दीपेश पर चाकू से कई वार किए गए थे।
कोतवाली पुलिस के अनुसार मृतक और विजय व सनी के बीच प्रेम प्रसंग में विवाद हुआ और दोनों ने मिलकर दीपेश की हत्या कर दी। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि दीपेश की हत्या में जिस चाकू से हुई, उसे नहर में फेंक दिया गया है। पुलिस ने उस चाकू को भी तलाशने का प्रयास भी किया।
पूछताछ में पता चला कि गुमशुदा छात्र दीपेश शांडिल्य को अंतिम बार सनी उर्फ आर्यन ठाकुर एवं विजय यादव के साथ देखा गया है, जिस पर दोनों युवकों से पूछताछ करने पर पहले तो वे पुलिस को गुमराह करने लगे, फिर बारीकी से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि सनी उर्फ आर्यन ठाकुर जिस लडक़ी से प्यार करता था, उसी लडक़ी से दीपेश शांडिल्य भी प्यार करता है एवं उसका पीछा करता है।
सनी ठाकुर ने दीपेश को बातचीत करने के लिए रमेश गली सीतामणी के पास बुलाया। इसके बाद सनी ठाकुर, विजय यादव एवं दीपेश तीनों बातचीत करते हुए रेलवे कॉलोनी सब स्टेशन के पास पहुंचे। वहीं पर सनी ठाकुर एवं दीपेश शांडिल्य के मध्य एक ही लडक़ी के प्रेम संबंध के कारण वाद विवाद एवं हाथापाई चालू हो गई, पहले दीपेश द्वारा बाजारू चाकू से विजय यादव पर हमला कर दिया। इसके बाद विजय यादव द्वारा दीपेश को पीछे से पकड़ा गया तथा दीपेश से चाकू को छीन कर सनी ठाकुर द्वारा चाकू से उसके पेट, पीठ और कमर के नीचे लगातार तब तक अनेक वार किए गए, जब तक दीपेश शांडिल्य खत्म नहीं हो गया।
इसके बाद विजय यादव एवं सनी ठाकुर मिलकर लाश को उठाकर रेलवे कॉलोनी के सामने सब स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के बीच झाड़ी के बीच छिपा दिया और मृतक के मोबाइल को बंद कर वही झाड़ी में फेंक दिए थे।


