ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि ये चुनाव 80 बनाम 20 का होगा. एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "80 फ़ीसदी समर्थन एक तरफ़ होगा और 20 फ़ीसदी समर्थन दूसरी तरफ़ होगा. मुझे लगता है कि 80 प्रतिशत सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे. 20 फ़ीसदी हमेशा विरोध किए हैं, विरोध करेंगे. लेकिन सत्ता बीजेपी की आएगी."
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग किसान विरोधी हैं, विकास विरोधी है, गुंडों, माफियाओं का साथ देते हैं वो 20 फ़ीसदी विपक्ष के साथ हैं. कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान की आलोचना की है. उन्होंने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि सांप्रदायिकता का तांडव करने वालों को उत्तर प्रदेश की जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. एक अन्य टीवी चैनल के कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ ने मथुरा की भी बात की और कहा कि जिसमें दम होगा, वही मथुरा को भी बनाएगा. उन्होंने कहा- हममें दम है. हमने अयोध्या में जनभावनाओं के अनुरूप भव्य राम का मंदिर बना दिया. हमने डंके की चोट पर जो कहा, वो करके दिखा दिया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये कट्टरवाद नहीं है, ये अपने अतीत की गौरवशाली परंपरा की पुनर्स्थापना का एक अभियान है. उन्होंने कहा कि उनकी पाँच साल की सरकार में चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान हो या किसी अन्य पंथ से जुड़ा हुआ है, वो सुरक्षित है.
उन्होंने कहा- दंगे जब होते हैं, अगर हिंदू का घर जलेगा, तो मुसलमान का घर सुरक्षित थोड़े ही रहता है. अगर हिंदू का घर सुरक्षित है, तो मुसलमान का घर भी सुरक्षित है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से मतदान शुरू होगा. राज्य में सात चरणों में मतदान होगा. वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. (bbc.com)


