ताजा खबर
गोवा के मंत्री माइकल लोबो ने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से भी त्यागपत्र दे दिया है. उन्होंने कहा कि वे अन्य पार्टियों के साथ बातचीत कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता नाराज़ हैं और उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा था. माइकल लोबो ने कहा कि बीजेपी अब आम आदमी की पार्टी नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि अब बीजेपी वो पार्टी नहीं रह गई है, जिसे मनोहर पर्रिकर ने बनाया था. हाल के दिनों में लोबो ने कई मौक़े पर खुलकर अपनी पार्टी की आलोचना की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि मनोहर पर्रिकर के क़रीबी लोगों को किनारे किया जा रहा है. अगले महीने गोवा में भी विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. गोवा में 14 फरवरी को मतदान है और यहाँ मतगणना अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी.
दूसरी ओर गोवा के मुख्यमंत्री डॉक्टर प्रमोद सावंत ने कहा है कि बीजेपी एक बड़ा परिवार है और पार्टी पूरी निष्ठा के साथ मातृभूमि की सेवा करती रहेगा. लालच और निजी फ़ायदे के लिए इक्का-दुक्का दलबदल सुशासन के एजेंडे को रोक नहीं सकते. (bbc.com)


