ताजा खबर
BBC/VARSHA SINGH
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वो भारत की मोदी सरकार के कट्टरपंथी एजेंडा पर ध्यान दे और उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करे.
सोमवार को एक ट्वीट में इमरान ख़ान ने कहा कि बीजेपी की कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित मोदी सरकार के अधीन सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों को हिंदुत्व संगठन निशाना बना रहे हैं.
इमरान ख़ान ने कहा है कि भारत में अल्पसंख्यकों ख़ासकर 20 करोड़ मुसलमानों के नरसंहार के लिए दिसंबर में आयोजित एक कट्टरपंथी हिंदुत्व सम्मेन में आह्वान किया गया था. इस मामले पर मोदी सरकार की लगातार चुप्पी ये सवाल उठाती है कि क्या भाजपा सरकार इस आह्वान का समर्थन करती है.
हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर को आयोजित धर्म संसद में हिंदुत्व को लेकर साधु-संतों के विवादित भाषणों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.
इन वीडियो में धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाने, मुस्लिम प्रधानमंत्री न बनने देने, मुस्लिम आबादी न बढ़ने देने समेत धर्म की रक्षा के नाम पर विवादित भाषण देते हुए साधु-संत दिखाई दिए थे.
महिला संत भी कॉपी-किताब रखने और हाथ में शस्त्र उठाने जैसी बात कहती हुई नज़र आई थीं. इस आयोजन से संबंधित वीडियो के वायरल होने के कई घंटे बाद तक पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते ज़िला प्रशासन पर सवाल उठने लगे थे.
हालाँकि बाद में उत्तराखंड पुलिस ने कई लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया था.
इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. हरिद्वार में हुई भड़काऊ भाषणबाज़ी को लेकर पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक को तलब भी किया था.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय दूतावास के सबसे वरिष्ठ राजनयिक एम. सुरेश कुमार को अपनी 'गंभीर चिंताओं' से अवगत कराया था. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता आसिम इफ़्तिख़ार अहमद ने बयान जारी कर बताया था कि भारतीय चार्ज डी अफ़ेयर्स को विदेश मंत्रालय, इस्लामाबाद में तलब किया गया और भारतीय मुसलमानों के नरसंहार करने के हिंदुत्व समर्थकों के खुलेआम आह्वान पर पाकिस्तान सरकार की गंभीर चिंताओं से भारत सरकार को अवगत कराने को कहा गया.
पाकिस्तान ने उस समय भी कहा था कि भारत सरकार ने न इस पर खेद ज़ाहिर किया और न ही इसकी निंदा की और न ही इसके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई की. (bbc.com)


