ताजा खबर
5 बड़ी वारदातों में रह शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 10 जनवरी। टेकलुगुडम नक्सली हमले सहित पांच बड़ी वारदातों में शामिल रहे तीन लाख के इनामी नक्सली एलओएस डिप्टी कमांडर ने नक्सली विचारधारा को छोडक़र पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। सोमवार को तेलंगाना स्टेट कमेटी के वाजेडू एलओएस डिप्टी कमांडर पांडुराम सवलम (30) बेदरे थाना जगरगुंडा जिला सुकमा ने तेलंगाना व छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे संयुक्त नक्सल अभियान से पुलिस के बढ़ते दबाव, नक्सलियों की खोखली विचारधारा व छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला व उप पुलिस अधीक्षक आशीष कुंजाम के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पण करने पर उसे प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपये नगर प्रदाय किया गया। आत्मसमर्पित नक्सली पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित है।
इन वारदातों में रहा शामिल
वर्ष 2010 में ग्राम जगरगुंडा में पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग व वर्ष 2011 में ग्राम नरसापुरम में पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट कर फायरिंग की घटना में शामिल रहा। वहीं वर्ष 2012 में थाना जगरगुंडा में पुलिस बल पर बम फेंकने व फायरिंग करने की घटना में शामिल रहा है। वर्ष 2014 में ग्राम पूवर्ती में पुलिस नक्सली मुठभेड़ की घटना में व वर्ष 2021 में टेकुलगुडिय़म में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा।
नक्सली संगठन में काम
वर्ष 2009 में सिलगेर आरपीसी के सीएनएम कमांडर लालू कोरसा द्वारा सिलगेर सीएनएम( चेतना नाट्य मंच) सदस्य के रूप में भर्ती किया गया, यहां 2 साल काम किया। वर्ष 2011 में सिलगेर पंचायत में मिलिशिया प्लाटून सदस्य की जिम्मेदारी दी गई। यहां संगठन में भरमार बंदूक रखता था। वर्ष 2013 में प्लाटून नंबर 10 में पीएलजीए सदस्य के रूप में शामिल किया गया। वर्ष 2015 में प्लाटून नंबर 10 से तेलंगाना स्टेट भेजा गया। जहां डीव्हीसीएम दामोदर के दलम में पार्टी सदस्य के रूप में शामिल हुआ। वहां 303 रायफल रखता था। वर्ष 2016 में डीव्हीसीएम दामोदर द्वारा उसे वाजेडू एलओएस डिप्टी कमांडर के पद पर जिम्मेदारी दी गई।


