ताजा खबर

मंत्रालय-एचओडी में अब एक तिहाई कर्मचारी आएंगे
10-Jan-2022 1:06 PM
मंत्रालय-एचओडी में अब एक तिहाई कर्मचारी आएंगे

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जीएडी ने जारी किए आदेश   
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जनवरी।
कोरोना संक्रमण के चलते मंत्रालय, और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में अब एक तिहाई तृतीय, और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। इसके लिए सभी विभागों को रोस्टर बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
मंत्रालय, और विभागाध्यक्ष कार्यालयों में दर्जनों अधिकारी-कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसको देखते हुए कर्मचारियों की संख्या में कटौती का फैसला लिया गया है। मंगलवार से मंत्रालय, और सभी विभागाध्यक्ष कार्यालयों में कुल संख्या की एक तिहाई तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को बुलाया जाएगा। इसके लिए सभी विभागाध्यक्ष को रोस्टर तैयार कर ड्यूटी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

 


अन्य पोस्ट