ताजा खबर

बृजमोहन के खिलाफ कांग्रेस की टिकट किसने तय की?
10-Jan-2022 12:23 PM
 बृजमोहन के खिलाफ कांग्रेस की टिकट किसने तय की?

सोशल मीडिया पर तैर रही कॉल रिकार्डिंग से बवाल 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जनवरी। कांग्रेस में कथित तौर पर विधानसभा टिकट वितरण से  जुड़े  ऑडियो के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। वायरल ऑडियो क्लिप में यह कहा गया कि बृजमोहन को हारते नहीं देख सकता था। इसलिए मैंने कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिलवाई थी। यह ऑडियो किसका है, यह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन इसके वायरल होने के बाद से हडक़ंप मचा है। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के समर्थकों ने इसकी शिकायत एसएसपी से की है, और टिकट दिलाने का दावा करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है।
दो लोगों के बातचीत की ऑडियो क्लिप वायरल हुई है। इसमें से एक क्लिप 39 सेकेंड की है, और दूसरी 27 सेकेंड की। ऑडियो में आवाज किसकी है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। हल्ला है कि ऑडियो में एक व्यक्ति राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। ऑडियो के वायरल होते ही कांग्रेस की राजनीति गरमा गई है।

ऑडियो क्लिप में एक व्यक्ति यह कह रहा है कि रायपुर से सीएम साहब, और सारे लोग दूसरे को टिकट दिलाना चाहते थे, लेकिन मैंने कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिलवाया। आगे यह भी कहा गया टिकट इसलिए दिलाया कि मैं बृजमोहन को हारता हुआ नहीं देख सकता था।   ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद कन्हैया अग्रवाल, और उनके समर्थक नाराज हैं।

कन्हैया फैन्स क्लब के पुष्पेन्द्र परिहार, मनोज गोयल, सुरेश बाफना, राजेन्द्र जैन, राजेश केडिया, देवेन्द्र पवार ने एक बयान जारी कर कहा, कि हम अज्ञात व्यक्ति को धन्यवाद करते हैं जिसने बृजमोहन को जिताने कन्हैया को टिकट दिलाई पर कन्हैया ने बृजमोहन के किले की दीवारे गिरा दी। एक बार और टिकट मिलेगी तो कन्हैया ही विधायक होंगे ।

कन्हैया फैन्स क्लब ने शिकायत में कहा, कि बृजमोहन अग्रवाल के मददगार और कांग्रेस के नेतृत्व से भी बड़े व्यक्ति की पहचान होना जरूरी है । ऐसा व्यक्ति कौन है, जो यह कहता है, कि मेरे फोन पर घर में पैसा पहुंचता है सीएम और सभी लोग चाहते थे दूसरे को टिकट मिले पर मैंने कन्हैया अग्रवाल को टिकट दिलाई क्योंकि मैं बृजमोहन को हारते हुए नहीं देख सकता था।

कन्हैया समर्थकों ने कहा कि ऑडियो में हारने के लिए कन्हैया अग्रवाल को प्रत्याशी बनाने की बात करने वाले व्यक्ति को मालूम होना चाहिए कि लगातार छह चुनाव में अपनी लीड बढ़ाने वाले बृजमोहन गिनती के दौरान पहले ही चरण में पिछड़ गये और उनकी लीड बढऩे के बजाए आधी हो गई। उनके निरंतर बढ़ते जनाधार से परेशान व्यक्तियों की करतूत का खुलासा होना चाहिए। शिकायत करने वालों में मुख्य रूप से पुरुषोत्तम शर्मा, मनोज गोयल, राजेंद्र जैन, सुरेश बाफना, पुष्पेंद्र परिहार, मोहम्मद सिद्दीकी, सुनील शिर्के, लोकेश्वर चंद्राकर, शिवराज गुप्ता ,देवेंद्र पवार, जावेद दद्दा ,सागर वाकडे ,राजेश केडिय़ा सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।
 

 


अन्य पोस्ट