ताजा खबर
गैस सिलेंडर फटा, एक घायल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 9 जनवरी। आज दोपहर दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट सुपेला स्थित जगदंबा ज्वेलर्स शॉप में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के बाद सिलेंडर विस्फोट के साथ फट गया, जिसमें एक युवक आंशिक रूप से झुलस गया। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के दमकल वाहन ने पहुंच कर आग बुझाई। इस आगजनी की घटना में करीब 30 लाख रुपए का नुकसान होना बताया गया है।
सुपेला पुलिस सूत्रों के मुताबिक आज दोपहर को 2 बजे के लगभग लक्ष्मी मार्केट सुपेला स्थित जगदंबा ज्वेलर्स में शार्ट सर्किट के बाद आग लग गई। दुकान में रखा एलपीजी गैस से भरा सिलेंडर विस्फोट के साथ फट गया। जिसके कारण दुकान संचालक के भाई विनोद सोनी का चेहरा हल्का सा झुलस गया है। फायर कंट्रोल से मिली सूचना पर तत्काल अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा के दमकल वाहन ने घटनास्थल पहुंचकर तत्काल आग पर काबू पाया। दुकान गली के अंदर होने के कारण बड़ी मशक्कत से अग्निशमन वाहन को अंदर ले जाकर अग्निशमन दल द्वारा आग पर काबू पाया गया।
दुकान में लगभग 30 लाख का नुकसान हुआ है। अग्निशमन कर्मी धन्नू यादव, शैलेंद्र देशमुख, मनोज सोनवानी, टिकेंद्र साहू, कुंजेश देशमुख सराहनीय योगदान रहा।


