ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी। जिले के खरसिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बानीपाथर में बीती रात ठेकेदार राजेश अग्रवाल की हत्या के आरोपी को पुलिस ने आज दोपहर गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने हत्यारे को बानीपाथर के जंगल में छुपे रहने की जानकारी मिलने के बाद गिरफ्तार किया है और उसने हत्या की बात कबूली है। पुलिस अधीक्षक का यह भी कहना है कि जमीन विवाद से जुड़ा यह मामला पैसे के लेनदेन का था और आगे पूछताछ के बाद और भी साक्ष्य सामने आएंगे।
खरसिया पुलिस ने बताया कि बानीपाथर का रहने वाला धोबीलाल मंझवार है। उसे गिरफ्तार करने के बाद खरसिया थाना लाया गया है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली गई है।
ज्ञातहो कि रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बानीपाथर में बीती रात ठेकेदार राजेश अग्रवाल को गांव के ही कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी। वहीं खरसिया चेंबर ऑफ कामर्स तथा खरसिया व्यापारी संघ के साथ साथ ठेकेदारों ने हत्यारों को तत्काल पकडऩे की मांग को लेकर खरसिया बंद करवा दिया।
खरसिया के ग्राम बानीपाथर में हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा खरसिया पुलिस को एसडीओपी के नेतृत्व में मौके पर भेजा गया है। जहां से अन्य तथ्य सामने आने पर यह पता चलेगा कि आखिरकार किस बात को लेकर राजेश अग्रवाल की हत्या हुई है।
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मृतक के साथ हत्यारों का जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा था। एक अन्य जानकारी के मुताबिक खरसिया का रहने वाला राजेश अग्रवाल प्रतिष्ठित ठेकेदार था, जो विभिन्न सरकारी विभागों में कई सालों से ठेकेदारी का काम करते आ रहा था। इसके अलावा जमीन संबंधी भी कारोबार करता था।
ठेकेदार राजेश अग्रवाल की हत्या से आक्रोशित खरसिया के लोगों ने तत्काल खरसिया बंद का आव्हान करते हुए व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की अपील की और देखते ही देखते पूरा खरसिया स्वस्फूर्त बंद हो गया।
मृतक राजेश अग्रवाल खरसिया का ही रहने वाला है और आज सुबह जब स्थानीय लोगों को उसकी हत्या की जानकारी मिली तो पूरे खरसिया में शोक की लहर फैल गई।
ृ


