ताजा खबर

बाईक से भरे चलते कंटेनर में आग, चालक फरार
08-Jan-2022 4:31 PM
 बाईक से भरे चलते कंटेनर में आग, चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सरसीवां/बलौदाबाजार, 8 जनवरी।
बलौदाबाजार जिले के ग्राम हसुवा में आज एक चलते कंटेनर ट्रक में आग लग गई। यह आग ट्रक के टायर फटने से लगी। बजाज कंपनी के मोटर बाईक से भरा यह कंटेनर पुणे से असम जा रहा था। गिधौरी पुलिस और फायर बिग्रेड की मदद से आग बुझा ली गई है। गाड़ी में आग लगने से ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग गया है। पुलिस जांच कर रही है।

आज सुबह लगभग 11 बजे गिधौरी थाना अंतर्गत ग्राम हसुवा के पास बजाज कंपनी की बाइक से भरी कंटेनर वाहन पुणे से असम जा रही थी, तभी कन्टेनर का सामने हिस्से का चेचीस टूट जाने के वजह से अगला चक्का फट गया, जिसके चलते ट्रक 100 फीट रोड पर घसीटते हुए चला गया। जिससे ट्रक का डीजल टैंक सडक़  से रगड़ाने पर ट्रक डीजल टैंक में आग लग गई, जिसकी वजह से ट्रक में लोड बजाज कंपनी की 50 से अधिक बाइक जलने की आशंका जताई गई है। गिधौरी पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगवा कर आग को बुझाया गया, वहीं ट्रक चालक जलती हुई ट्रक देख नीचे कूद कर फरार हो गया।
 

 


अन्य पोस्ट