ताजा खबर
रायगढ़ जिले के खरसिया के बानीपाथर की घटना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 8 जनवरी। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम बानीपाथर में बीती रात ठेकेदार राजेश अग्रवाल को गांव के ही कुछ लोगों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।
इस घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने करते हुए बताया कि हत्या की यह वारदात देर रात हुई है। ग्राम बानीपाथर में स्थित उसके क्रशर में शव मिलने की जानकारी पुलिस को मिली, उनका कहना था कि यह हत्या जमीन विवाद के चलते हुई है, जिसकी जांच की जा रही है।
खरसिया के ग्राम बानीपाथर में हत्या के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के द्वारा खरसिया पुलिस को एसडीओपी के नेतृत्व में मौके पर भेजा गया है। जहां से अन्य तथ्य सामने आने पर यह पता चलेगा कि आखिरकार किस बात को लेकर राजेश अग्रवाल की हत्या हुई है।
प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि मृतक के साथ हत्यारों का जमीन संबंधी विवाद चला आ रहा था। एक अन्य जानकारी के मुताबिक खरसिया का रहने वाला राजेश अग्रवाल प्रतिष्ठित ठेकेदार था, जो विभिन्न सरकारी विभागों में कई सालों से ठेकेदारी का काम करते आ रहा था। इसके अलावा जमीन संबंधी भी कारोबार करता था।

हत्यारों को पकडऩे की मांग को लेकर खरसिया बंद
ठेकेदार राजेश अग्रवाल की हत्या से आक्रोशित खरसिया के लोगों ने तत्काल खरसिया बंद का आव्हान करते हुए व्यापारियों से अपनी-अपनी दुकानें बंद करने की अपील की और देखते ही देखते पूरा खरसिया स्वस्र्फूत बंद हो गया।
मृतक राजेश अग्रवाल खरसिया का ही रहने वाला है और आज सुबह जब स्थानीय लोगों को उसकी हत्या की जानकारी मिली तो पूरे खरसिया में शोक की लहर फैल गई।
खरसिया चेंबर ऑफ कामर्स तथा खरसिया व्यापारी संघ के साथ साथ ठेकेदारों ने राजेश की हत्यारों को तत्काल पकडऩे की मांग को लेकर मोर्चा खोलते हुए खरसिया बंद करवा दिया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी वारदात करने वाले हत्यारे जल्द गिरफ्तार होने चाहिए और अगर उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो स्थानीय लोग सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। समाचार लिखे जाने तक दोपहर 2 बजे पूरा खरसिया बंद हो गया है।


