ताजा खबर
भारतीय अधिकारियों ने बताया है कि बीते दो दिनों में दूसरी बार इटली से भारत आने वाली उड़ान में अधिकांश यात्री कोविड पॉज़िटिव पाए गए हैं.
शुक्रवार को रोम से अमृतसर आने वाली एक उड़ान में आए 285 यात्रियों में से 173 का कोविड टेस्ट पॉज़िटिव आया है.
अमृतसर एयरपोर्ट के निदेशक वीके सेठ ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया है कि रोम से भारत आने वाली इस चार्टर्ड फ्लाइट में कुल 290 यात्री थे. बच्चों को छोड़कर 285 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया था, इनमें से 173 का नतीजा पॉज़िटिव आया है.
स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को फिलहाल उनके संबंधित ज़िले में क्वारंटीन में रखा गया है.
इससे पहले बुधवार को मिलान से अमृतसर आने वाली उड़ान में सौ से अधिक यात्री कोविड पॉज़िटिव पाए गए थे.
इस फ्लाइट से आए यात्रियों में जो पॉज़िटिव थे उन्हें अस्पताल ले जाया गया था लेकिन उनमें से 13 क्वारंटीन से भाग गए हैं.
पुलिस का कहना है कि इन लोगों के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज की जाएगी.
शुक्रवार को इटली में संक्रमितों की संख्या रिकॉर्ड दो लाख बीस हज़ार दर्ज की गई थी.
शुक्रवार को भारत में एक दिन में एक लाख से अधिक कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं. जानकारों का कहना है कि बीते सप्ताह संक्रमितों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी देखी जा रही है इसका कारण कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट है.
इधर पंजाब के अमृतसर में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए अस्थाई रात्रि कर्फ्यू लगा दिया गया है और सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.
भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 3.5 करोड़ मामले दर्ज किए जा चुके हैं और ये वायरस 483,000 लोगों की मौत का कारण बन चुका है. (bbc.com)


