ताजा खबर

सब-वे निर्माण के चलते 8-9 जनवरी को हावड़ा रूट पर उत्कल, साउथ बिहार, पटना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के परिचालन पर होगा असर
07-Jan-2022 7:04 PM
सब-वे निर्माण के चलते 8-9 जनवरी को हावड़ा रूट पर उत्कल, साउथ बिहार, पटना एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के परिचालन पर होगा असर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 जनवरी।
दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में अपग्रडेशन का कार्य होने को लेकर ब्लॉक किया जा रहा है। यह कार्य 31 जनवरी तक चलेगा। इसके फलस्वरूप कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। कुछ रद्द रहेंगी, कुछ ट्रेनों को देर से रवाना किया जायेगा और कुछ ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगीं।

इसका विवरण इस प्रकार हैः-

- 8 जनवरी को राजेन्द्रनगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

- 9 जनवरी को दुर्ग से चलने वाली 13287 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

- 9 जनवरी को पटना से चलने वाली 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस 2 घंटे 20 मिनट देरी से रवाना होगी।

-  8 जनवरी को साईनगर शिरडी से चलने वाली 22893 साईनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से रवाना होगी।

-  8 जनवरी को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 2 घंटे 25 मिनट देरी से रवाना होगी।

- 8 जनवरी को पुरी से चलने वाली 18477 पुरी- योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटक-अंगुल-झारसुगुड़ा रोड होकर रवाना होगी।

- 8 जनवरी को पुरी से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर -झारसुगुड़ा रोड-अंगुल-कटक होकर रवाना होगी।


अन्य पोस्ट