ताजा खबर

तालचेर रोड में चौथी रेलवे लाइन का कार्य, परिवर्तित मार्ग से चलेंगीं ट्रेनें
07-Jan-2022 5:01 PM
तालचेर रोड में चौथी रेलवे लाइन का कार्य, परिवर्तित मार्ग से चलेंगीं ट्रेनें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 जनवरी।
ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के तालचेर रोड–बुढापंक सेक्शन में चौथी रेलवे लाइन परियोजना के कार्य के चलते 8 से 10 जनवरी तक मुंबई और कटनी रूट पर ट्रेनें प्रभावित होगी। इस दौरान इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।

-6 जनवरी को अजमेर से रवाना हुई गाडी संख्या 20824 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंगुल-तालचर रोड–तालचेर-बुढापंक होकर चलेगी ।

-8 जनवरी को कुर्ला से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12879 कुर्ला-भुवनेश्वर सुपर फास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंगुल-तालचेर रोड–तालचर-बुढापंक होकर चलेगी ।

- 7 जनवरी को गांधीधाम जंक्शन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12993 गांधीधाम जंक्शन-पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंगुल-तालचेर रोड–तालचर-बुढापंक होकर चलेगी ।

- 8 जनवरी को जोधपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंगुल-तालचर रोड–तालचेर-बुढापंक होकर चलेगी।

 


अन्य पोस्ट