ताजा खबर

कोरोना के दोनों डोज लेने वाले भी हो रहे पॉजिटिव, पर खतरा कम
07-Jan-2022 4:48 PM
कोरोना के दोनों डोज लेने वाले भी हो रहे पॉजिटिव, पर खतरा कम

 सिंहदेव, कौशिक, अमर दोबारा चपेट में आए  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी।
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले भी पॉजिटिव हो रहे हैं। इस कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल,  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और विधायक प्रमोद शर्मा भी दोबारा पॉजिटिव हुए हैं। हालांकि चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि  वैक्सीन की दोनों डोज लेने वालों में संक्रमण का स्तर माइल्ड है।

प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। हर रोज दोगुने केस आ रहे हैं। रायपुर में तो पॉजिटिविटी की दर 10 फीसदी को पार कर गई है। जबकि औसत पॉजिटिविटी दर 4.91 फीसदी है। खास बात यह है कि वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले भी पॉजिटिव निकल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना की पिछली लहर में पॉजिटिव हो गए थे। वे दोबारा पॉजिटिव हुए हैं।
बताया गया कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल भी दोबारा पॉजिटिव हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना की पिछली लहर में एम्स में भर्ती थे। कोरोना की दोनों डोज लेने के बाद भी वो पॉजिटिव हो गए हैं। हालांकि उनके संक्रमण का स्तर माइल्ड बताया जा रहा है। रायपुर में गुरूवार को 752 पॉजिटिव निकले थे। जानकारों का मानना है कि नए साल मनाने अकेले रायपुर के सैकड़ों लोग गोवा, और अन्य जगहों पर गए थे। लौटने के बाद ज्यादातर लोग पॉजिटिव हो गए हैं। न सिर्फ खुद बल्कि पूरे परिवार कोरोना की चपेट में आ गया है।

चेस्ट रोग विशेषज्ञ डॉ. आरके पंडा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में कहा कि  अभी जो कोरोना के केसेस आ रहे हैं। वो ज्यादातर माइल्ड हैं। सिवियर नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो वैक्सीनेटेड हैं, वो भी दोबारा संक्रमित तो हो रहे हैं, लेकिन साधारण, और मामूली लक्षण वाले हैं। मगर जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है, उन्हें मध्यम स्तर का संक्रमण हो रहा है। अर्थात वैक्सीनेटेड लोग जल्द ठीक हो जा रहे हैं। ऐसे में उन्होंने वैक्सीन नहीं लगाया है उन्हें वैक्सीन लगवाना चाहिए।
दूसरी तरफ, कोरोना की तेज रफ्तार के बाद भी अस्पतालों में मरीज कम जा रहे हैं। पिछली लहर में लोग ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे थे। मगर इस बार सिर्फ सर्दी, जुकाम, और फीवर ही हो रहे हैं। ऐसे मरीजों को तीन-चार दिनों में राहत मिल रही है। डायरेक्टर (महामारी) डॉ. सुभाष मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि अच्छी बात यह है कि अभी तक 90 से 95 फीसदी कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है। ऐसे मरीज होमआइसोलेशन में ही ठीक हो जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों, और बुजुर्गों को विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि सभी जिला अस्पतालों में बच्चे के लिए अलग बेड की व्यवस्था की गई है। डॉ. मिश्रा ने बताया कि बाद में जो वेंटीलेटर आए थे उन्हें जरूरी होने पर बच्चों के लिए भी कन्वर्ट किया जा सकता है।
स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि ओमिक्रॉन से निपटने की पूरी तैयारियां हैं, और सभी जिला अस्पतालों में जरूरी दवाईयां उपलब्ध है। अतिरिक्त मरीज आने की दशा में अस्पतालों में बेड बढ़ाए जाने की भी तैयारी है।

 


अन्य पोस्ट