ताजा खबर

मूणत अगले सप्ताह करेंगे नए सीडी कांड का खुलासा
07-Jan-2022 2:35 PM
मूणत अगले सप्ताह करेंगे नए सीडी कांड का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 जनवरी।
पूर्व मंत्री व भाजपा नेता राजेश मूणत अगले सप्ताह एक नए सीडी कांड को उजागर करने जा रहे हैं। इस संबंध में मूणत ने केवल इतना कहा है कि यह सीडी, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता की है, और वो कह रहे हैं कि भगवान मुझे, सीडी कांड से बचा ले।
महादेवघाट में प्रधानमंत्री मोदी की लंबी आयु के लिए भाजपा द्वारा कराए गए हवन के बाद मूणत, मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान हुए सवाल-जवाब में मूणत ने कहा कि कांग्रेस के इस वरिष्ठ नेता ने पिछले दिनों हवन कराया था।

इस दौरान पूर्णाहुति के बाद उस नेता को यह प्रार्थना करते सूना जा सकता है कि भगवान मुझे सीडी कांड से उबार देना। कांग्रेस के इस नेता का नाम का खुलासा करते हुए मूणत ने कहा कि वे अगले सप्ताह, सीडी, और नेता दोनों का खुलासा करेंगे। मूणत के इस बयान के बाद कांग्रेस के खेमे में खलबली मच गई है।
 

 


अन्य पोस्ट