ताजा खबर

ट्रेन की चपेट में आने से 3 मौतें
07-Jan-2022 2:21 PM
ट्रेन की चपेट में आने से 3 मौतें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जनवरी।
शुक्रवार की दोपहर साढ़े बारह बजे पार्सल कोविड स्पेशल ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से एक की तलाश जारी है।
युवक निपनिया गुड़ाघाट ओवरब्रिज के पास ट्रेक में घूमते हुए आये थे, इसी दौरान ट्रेन आई और तीनों इसकी चपेट में आ गये। वहीं बताया जा रहा है कि युवक छट्टी कार्यक्रम में दगोरी आये हुए थे, उसी दौरान घूमने के लिए निपनिया गुड़ाघाट ओवरब्रिज के पास गये हुए थे, जहां ये हादसा हुआ। हादसे के बाद आस-पास के ग्रामीण वहां मौके पर पहुंचे और इस बात की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनमें से एक की तलाश में जुट गई है। खबर लिखे जाने दोपहर दो बजे तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। हाथ-पैर तथा चेहरा क्षत-विक्षत हो गया है।


अन्य पोस्ट