ताजा खबर

कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा भाजपा ने मोदी के कुशलक्षेम के लिए हवन पूजन कराया
07-Jan-2022 2:00 PM
कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा भाजपा ने मोदी के कुशलक्षेम के लिए हवन पूजन कराया

 मूणत समेत कई नेता शामिल हुए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,  7 जनवरी।
कोरोना की तेज रफ्तार के चलते जिले में धरना-प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। जिले में धारा 144 प्रभावशील है। मगर शहर जिला भाजपा ने सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए महादेव घाट में पीएम नरेंद्र मोदी के कुशलक्षेम के लिए महामृत्युंजय का जाप का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

पंजाब में पीएम की सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद देशभर में भाजपा नेता उनके कुशलक्षेम के लिए हवन पूजन करा रहे हैं। यह सब ऐसे समय में हो रहा है, जब देशभर में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इस तरह का आयोजन शुक्रवार को सुबह महादेव घाट रायपुर में किया गया।
शहर जिला भाजपा ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ते हुए हवन पूजन का कार्यक्रम रखा, जिसमें पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिला महामंत्री रमेश ठाकुर, ओंकार बैस, और पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल सहित पार्षद और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। यह सब आयोजन उस वक्त हुआ जब रायपुर जिले में रोजाना 5 सौ से अधिक कोरोना मरीज आ रहे हैं। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। नाईट कफ्र्यू भी लगाया गया है, लेकिन इन सभी को भाजपा नेताओं ने नजरअंदाज कर दिया। इसकी तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

 


अन्य पोस्ट