ताजा खबर
बाल-बाल बचा चालक
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 7 जनवरी। आज सुबह बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चोर भट्टी से महज 1 किलोमीटर आगे हाईवे में एक एंबुलेंस चालक को झपकी आने से उसकी गाड़ी नाले में जाकर घुस गई। घटना की जानकारी मिलते ही डॉयल 112 व डॉयल 108 की टीम घटनास्थल मदद के लिए पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे चालक बड़ी मशक्कत के बाद को सकुशल निकाला गया और इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।
डॉयल 112 के उमेश राजपूत भानु टंडन व 108 के संदीप ने बताया कि उन्हें जानकारी प्राप्त हुआ कि चोरभट्टी के आगे नेशनल हाईवे में एक एंबुलेंस नाली में जाकर पेड़ से टकरा गई है, एंबुलेंस में फंसे चालक रंजीत सेन जो कि जबलपुर से रीवा के मरीज को रायपुर के अस्पताल में छोडक़र वापस जबलपुर को वापस जा रहा था, उसी दौरान झपकी आने के चलते उसने अपने वाहन से संतुलन खो दिया और उसकी गाड़ी रोड के 5 से 6 फिट नीचे नाली में घुस पेड़ के किनारे में टकरा गई।
स्थानीय लोगों जिनमें संतराम धुर्वे हेमलाल लाला व बोड़ला थाना के आरक्षक निलेश यादव गोविंद जोशी पुरुषोत्तम वर्मा आदि की सहायता से युवक को आधा घंटा से ज्यादा समय में बाहर निकाला गया और इलाज में अस्पताल के लिए लाया गया। इलाज के दौरान पता चला कि उसे कमर में मामूली फैक्चर है। एम्बुलेंस की हालत को देखकर लगता है कि बड़ी गम्भीर दुर्घटना घटी होगी और उसमें सवार लोगों की स्थिति गम्भीर होगी, लेकिन बड़े हादसे के हिसाब से युवक को मामूली चोटे आईं है।


