कोरिया
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला व ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
13-Feb-2021 7:26 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 13 फरवरी। छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सौमेंद्र मंडल की अध्यक्षता में विकासखंड खडग़वां में जिला व ब्लाक कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में विस्तृत चर्चा कर खडग़वां विकासखंड में सभी संवर्ग के कर्मचारियों की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित कर विकासखंड खडग़वां के ब्लाक अध्यक्ष व कार्यकारिणी का गठन किए जाने हेतु निर्णय लिया गया। बैठक में संघ के अन्य गतिविधियों के बारे में भी चर्चा की गई।
बैठक में ललिता सिंह, रवि नाहक, मुकदेव सिंह, लेखपाल सिंह, रामकरन साहू, एसएन बनर्जी, कमलेश, रामशंकर, अमरनाथ साहू, अनिल कुशवाहा, एम. सिद्दीक, काशी प्रसाद, खुर्शीद अहमद, दिलीप पांडेय, एसएन बनर्जी एवं सत्येंद्र कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे