कोरिया

कार ने बाइक को मारी ठोकर
15-Jan-2026 1:56 PM
 कार ने बाइक को मारी ठोकर

 2 नाबालिग की मौत, एक गंभीर
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 जनवरी।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरिया पैलेस के पीछे बचरा पोड़ी सड़क पर बुधवार को हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अज्ञात कार चालक मौके से फरार हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम 6 बजे के समय तेज रफ्तार अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में ग्राम पतरापाली निवासी लक्की (15 वर्ष) एवं मुन्ना (14 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नरसिंहपुर ग्राम निवासी महेश सिंह (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बैकुंठपुर भिजवाया गया। दोनों मृत नाबालिगों के शव जिला अस्पताल में रखे गए हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।

पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

 


अन्य पोस्ट