कोरिया

धान खरीदी में अनियमितता: प्रबंधक निलंबित, दो कर्मियों को काम से हटाने के आदेश
17-Jan-2026 6:31 PM
धान खरीदी में अनियमितता: प्रबंधक निलंबित, दो कर्मियों को काम से हटाने के आदेश

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

बैकुंठपुर, 17 जनवरी। कोरिया जिले के बैकुंठपुर अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या पटना (पंजीयन क्रमांक 540) के धान उपार्जन केंद्र में पाई गई अनियमितताओं के मामले में सहकारिता एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम की जांच के बाद प्रशासनिक कार्रवाई की गई है।

संयुक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर सहायक पंजीयक, सहकारी संस्थाएं कोरिया द्वारा धान खरीदी प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसके साथ ही समिति के अंशकालीन कर्मचारी राजू सिंह (बारदाना प्रभारी) एवं राजकुमार (फड़ प्रभारी) को धान खरीदी कार्य से पृथक करने के आदेश जारी किए गए हैं। धान खरीदी के संचालन हेतु लिपिक रेखा जायसवाल को धान खरीदी का प्रभार सौंपा गया है।

कार्रवाई के बाद स्थानीय स्तर पर यह चर्चा है कि जिन कर्मचारियों को धान खरीदी कार्य से हटाने के आदेश दिए गए हैं, वे अब भी अप्रत्यक्ष रूप से व्यवस्था से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। स्थानीय सूत्रों का कहना है कि फड़, बारदाना एवं अन्य व्यवस्थाओं में उनका प्रभाव बना हुआ है। हालांकि इस संबंध में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, धान खरीदी में पूर्व में हुई अनियमितताओं को लेकर कुछ कर्मचारियों की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि आदेश जारी होने के बावजूद जमीनी स्तर पर बदलाव पूरी तरह लागू नहीं हो सका है।

इन दावों की प्रशासनिक स्तर पर पुष्टि नहीं हुई है।
प्रकरण से संबंधित कार्रवाई की प्रतिलिपि कलेक्टर कोरिया, संयुक्त आयुक्त सहकारिता सरगुजा संभाग, जिला विपणन अधिकारी एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को भेजी गई है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यदि आगे की समीक्षा में अतिरिक्त तथ्य सामने आते हैं, तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा सकती है।

धान खरीदी से जुड़े इस मामले में प्रशासनिक कार्रवाई के बाद अब निगरानी इस बात पर है कि जारी आदेशों का पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाता है या नहीं।


अन्य पोस्ट