कोरिया

ऑटो नदी में, 2 महिलाओं की मौत, 14 जख्मी
05-Nov-2025 10:12 PM
ऑटो नदी में, 2 महिलाओं की मौत, 14 जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया), 5 नवंबर। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत सोमवार की रात लगभग 10 बजे एक  सडक़ हादसा हो गया। बक्सर (बड़सरा) के पंडोपारा से लौट रहीं महिलाएं छिंदिया के आश्रित ग्राम नकटापारा की नदी पार कर रही थीं, तभी उनका ऑटो अनियंत्रित होकर नीचे नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि ऑटो काफी ऊंचाई से नीचे गिरा, जिससे उसमें सवार महिलाओं में चीख-पुकार मच गई। पूरी दुर्घटना ड्राइवर के कारण हुई, ड्राइवर ने ऑटो को तेजी से लाकर जानबूझकर नदी की ओर घुमा दिया।

इस हादसे में देवरानी-जेठानी फूलकुवर और वीरकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल बैकुंठपुर लाया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को फूलकुवर और वीरकुमारी की मौत बुधवार सुबह हो गई। हादसे के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

दुर्घटना में 14 महिलाएं घायल हुई हैं, जिनमें बालकुमारी, उर्मिला, मानमति, पूर्व सरपंच हीरा कुमारी, शांति, फूलकुवर, देवेन कुमारी, बबली, सोनी, पार्वती, विजय कुमारी, हरमती और दिलबसिया शामिल हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

झरनापारा के सरपंच प्रीत कुमार पैकरा ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत पटना थाना पुलिस को दी गई, जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शराबी ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। सरपंच स्वयं जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

ग्रामीणों ने बताया कि ऑटो चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चालान के कारण ये हादसा हुआ है। ऑटो चालकों के शराब सेवन को लेकर जांच बहुत जरूरी ही। उन्होंने ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


अन्य पोस्ट