कोरिया

सराफा कारोबारी पर नकाबपोशों का हमला, जख्मी
15-Oct-2025 3:57 PM
सराफा कारोबारी पर नकाबपोशों का हमला,  जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 15 अक्टूबर। कोरिया जिले के शिवपुर चरचा नगरपालिका क्षेत्र में बीती रात एक सराफा व्यापारी पर नकाबपोश हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना 14 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, सराफा व्यापारी कोच्चि मंडल अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तीन अज्ञात नकाबपोश हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना चरचा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की है।

 

घायल व्यापारी को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हमले के पीछे लूट की नीयत या पुरानी रंजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।

सूचना मिलते ही चरचा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं तथा हमलावरों की तलाश में टीम गठित की गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।


अन्य पोस्ट