कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 18 दिसंबर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार का शोर शनिवार शाम को थम गया। इसके बाद अब प्रत्याशी डोर टू डोर दस्तक देंगे। चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही वार्ड के प्रत्याशियों की धडक़नें तेज होती जा रही है। वहीं बैकुंठपुर में पटवारी मनोज सिंह की असमय मौत के बाद दोनों दलों ने लाउड स्पीकर से प्रचार पर रोक लगा दी, वहीं मौत की खबर मिलते ही सरगुजा कलेक्टर संजीव झा बैकुंठपुर पहुंचें और मृतक के परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।
सोमवार 20 दिसंबर को जिले के दोनों नगरीय निकाय चुनाव नपा शिवपुर चरचा तथा नपा बैकुठपुर के वाड पार्षदों के लिए मतदान होना है। मतपत्र के माध्यम से पार्षदों का चुनाव संपन्न होगा। इसके बाद गुरूवार 23 दिसंबर को मतों की गिनती करने के साथ इसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। बीते कई दिनों से वार्ड के प्रत्याशियों के द्वारा जोर शोर से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था और जैसे जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आती गयी, प्रचार की गति भी तेज हो गयी। सभी प्रत्याशी रणनीति बनाकर चुनाव प्रचार करते रहे और पार्टियों का दौर भी चलता रहा। हर तरह से मतदाताओं को साधने के लिए प्रत्याशी दमखम लगाते रहे।
नगर पालिका बैकुण्ठपुर व शिवपुर चरचा के ज्यादातर वार्डों में भाजपा व कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला ह,ै लेकिन दोनों ही नगरीय निकायों के कुछ वार्डों में निर्दलीय की स्थिति भी मजबूत है, जिस कारण भाजपा कांग्रेस दोनों दलों के पदाधिकारी परेशान हैं।
18 दिसंबर को चुनावी शोर थमने के बाद 19 दिसंबर को सुबह से रात तक प्रत्याशी व उनके समर्थक मतदाताओं को साधने में जुटेंगे। अंतिम दौर में प्रत्याशी जनता से संपर्क करने का कोई भी मौका नहीं छोडऩा चाहते हंै। क्योंकि राजनीति में अंतिम समय में पास पलट जाता है जिस कारण 19 दिसंबर को प्रत्याशियों के लिए महत्वपूर्ण दिन साबित होगा इसके अगले दिन 20 दिसंबर को निर्धारित केंद्रों में मतदान कराया जायेगा।
रात वार्डों में रहेगी सबकी नजर
नगरीय निकाय चुनाव के एक दिन पूर्व यानी 19 दिसंबर की रात प्रत्याशियों के लिए कयामत की रात होगी। एक दिन में चुनावी पास पलट जाती है जिसे ध्यान मे रखते हुए प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के द्वारा 19 दिसंबर को वार्डों में रात भर नजर रखी जायेगी। मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए के लिए रात महत्वपूर्ण है वहीं एक दिन पूर्व जमकर दारू मुर्गा भी चलता है जिसे ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों एवं पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा वार्डों में विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। इस तरह चुनाव के एक दिन पूर्व की रात में करो या मरो की स्थिति वार्डों में देखने को मिलेगी। इस बार नपा बैकुण्ठपुर से नये जुडे वार्डों को फिर से अलग कर दिये जाने के बाद वार्डो छोटे जरूर हो गये है लेकिन प्रत्याशियों की मुश्किलें कम है।
मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी
जानकारी के अनुसार नपा बैकुण्ठपुर के लिए होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए जो मतदाता सूची तैयार की गयी है उसमें भारी गड़बड़ी होने की शिकायत है। नगरीय मतदाता सूची में जहां कई वार्ड में निवास कर रहे मतदाताओं के नाम ही गायब है तो कई लोगों के नाम दूसरे वार्ड में दर्ज कर ली गयी है। वही कई ऐसे भी परिवार है जिनका अलग अलग दो वार्डों में नाम दर्ज हैं, जिसे लेकर मतदाता तो परेशान हंै ही, प्रत्याशी भी परेशान हंै। वहीं कुछ वार्डों में कई लोग ऐसे भी हैं, जो लंबे समय से स्थानीय स्तर पर निवास नहीं कर रहे हैं, लेकिन वे अपना नाम वोटर लिस्ट ने नहीं कटवाये है वैसे लोगों को चिन्हित कर चुनाव में बुलाने की तैयारी भी कर ली गयी हैं।