कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 17 दिसंबर। संसदीय क्षेत्र कोरबा से लोकसभा प्रत्याशी रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्योतिनंद दुबे ने कोरिया जिले में पहुंच कर नपा शिवपुर चरचा तथा नपा बैकुंठपुर में चुनावी जनसंपर्क किया।
इस दौरान ज्योतिनंद दुबे ने ‘छत्तीसगढ़’ से खास बातचीत की। कहा-मंै सांसद नहीं बन सका, नहीं तो कोरिया में विकास को लेकर काफी कुछ किया जा सकता था। मुझे कोरिया जिले ने जो प्यार दिया है, उसका मंै सदैव ऋणी रहंूगा। उल्लेखनीय है कि ज्योतिनंद दुबे को लोकसभा चुनाव में कोरिया से बड़ी जीत मिली थी, जबकि कोरबा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
मौजूद नगरीय चुनाव को लेकर श्री दुबे ने कहा कि भाजपा जिले के दोनों नगरीय निकाय में अच्छी लीड कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने नगरीय क्षेत्रों के विकास पर ज्यादा ध्यान तीन साल में नहीं दिया, जिसके चलते शहर का विकास जिस गति से होना चाहिए, वह नहीं दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि शहर की सत्ता में भाजपा आती है तो जिले के दोनों नगरीय निकाय में अपेक्षित विकास के कार्य कराये जाएंगे। श्री दुबे ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने चुनावी घोषणा पत्र में किये गये वायदों को ही पूरा नहीं कर पायी है, तो फिर उनसे क्या अपेक्षा रखी जाये?
उन्होंने कहा कि भाजपा विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित है ओर अपने संकल्प को पूरा करती है। श्री दुबे ने कहा कि भाजपा सबका साथ सबका विकास को लेकर विकास करने पर जोर देती है।
जिले के नगरीय निकाय में जितने भी विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं, वह भाजपा कार्यकाल के दौरान के है। उन्होंने दुबारा दोहराया कि हम नगर पालिका शिवपुर चरचा व नपा बैकुंठपुर में सम्मानजनक जीत दर्ज कर रहे हंै।