कोरिया

कोरिया विभाजन को ले नाराजगी का एहसास है सरकार को, निर्णय सबका ध्यान करके होगा- सिंहदेव
16-Dec-2021 8:22 PM
कोरिया विभाजन को ले नाराजगी का एहसास है सरकार को, निर्णय सबका ध्यान करके होगा- सिंहदेव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 16 दिसंबर।
कोरिया जिले के घड़ी चौक में आमसभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरिया विभाजन को लेकर नाराजगी का एहसास है हमारी सरकार को, निर्णय सबका ध्यान करके होगा। कोरिया कुमार की बातें बताते टीएस सिंहदेव भावुक हो गए।

नगरीय निकाय चुनाव की अंतिम आमसभा में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोरिया जिले का क्या होगा, कोरिया जिले का विभाजन को लेकर असंतोष है नागरिकों में, दुख है, आज भी मैं आपको बताना चाहता हूं कि जो हमारा क्षेत्र है, इसका परिसीमन 1905 में हुआ, अंग्रेजों ने रांची और रायपुर की कमिश्नरी का सीमांकन किया, रायपुर से काट कर रांची में जोड़ा। आजादी के बाद सरगुजा राजस्व जिला बना, सरगुजा कोरिया और चांगभखार बना।

 मनेन्द्रगढ़ के जिले की घोषणा हुई, कोरिया के विभाजन को लेकर नाराजगी रही, सर्वदलीय मंच बना, इस प्रक्रिया में मैं शामिल नहीं था, मैं पीछे रुका हुआ था, विधायिका जी बात करती थी, उसी बात को घोषणा पत्र में रखा गया है।

खडग़वां से सहमति लेना चाहिए था, राजनीति उपयोग होने लगा तो मुझे सामने आना पड़ा, मुख्यमंत्री जी से बात की, मैं समझता हूं कि खडग़वां के कुछ पंचायत मनेन्द्रगढ़ में और कुछ बैकुंठपुर में आना चाहते हैं। प्रस्ताव मांगा गया है तो शासन जरूर न्याय करेगी। आप विश्वास कीजिए, सरकार उस पर निर्णय करेगी। राजनीति करने का मौका किसी को न दें। ये मत सोचिएगा जवाबदेही हमारी खत्म नहीं हुई है। दुबारा आ सकंू, ये तय है।

उन्होंने आगे बताया कि 3 साल मतदाताओं की कृपा से कांग्रेस को सरकार चलाने का सौभाग्य मिला है, हमने भरपूर काम किया, सरकार ने सच्ची नियत से काम करने की कोशिश की, सभी वर्ग का हरसंभव काम करने का प्रयास किया, भाजपा सरकार में बजट 66 हजार करोड़ का बजट था, हमने 110 करोड़ का किया, सर्वहारा वर्ग की तरफ हमारा पहला ध्यान जाता है, जिसमें माध्यम वर्गीय परिवार के लिए भी हम कर रहे हैं। नगरीय निकाय में 10 करोड़ का प्रावधान रखा है।

एक हजार करोड़ के बिजली बिल को कम करने का काम किया। छूट के माध्यम से लोगों को फायदा हुआ। शहरी क्षेत्र आवास बनाने में अवार्ड मिले, 30 फीसदी स्टाम्प शुल्क में छूट दी, 5 डिसमिस जमीन खरीदी की छूट दी है।

वहीं नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बताया कि देश मे हम प्रथम स्थान में है, कई राष्ट्रीय पुरस्कार हमें मिले हैं, निकाय की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है, नगरीय निकाय में भी सरकार बनाना है।


अन्य पोस्ट