कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 दिसम्बर। विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव शासकीय उमावि बेलबहरा के प्रांगण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जिला पंचायत सदस्य ऊषा सिंह करयाम तथा जनपद सदस्य रोशन रहे।
सर्वप्रथम विकासखंड शिक्षाधिकारी द्वारा युवा महोत्सव की कार्ययोजना एवं महत्व के बारे में जानकारी दी गई, तत्पश्चात जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू ने अंचल की प्रतिभाओं को पहचानने एवं आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह ने राज्य के युवाओं को पहचान कर तरासने तथा लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने के प्रयास की सराहना की। उन्होंने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति खेल में भाग लेते हैं वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहते हैं। खंड स्तरीय युवा महोत्सव में खेलकूद एवं 19 विधाओं में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चयनित प्रतिभागियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया। आयोजन में सिरौली सरपंच अमोल सिंह एवं बेलबहरा सरपंच परमेश्वर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सहायक नोडल अधिकारी गोपाल सिंह ने उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।