कोरिया

अवैध रेत उत्खनन, आप का धरना जारी
11-Dec-2021 7:04 PM
अवैध रेत उत्खनन, आप का धरना जारी

एसडीएम ने दी चेतावनी, कहा हटाओ धरना, नहीं तो होगी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया) 11 दिसंबर।
कोरिया जिले के भरतपुर सोनहत विधानसभा के कोटाडोल में नेउर नदी के किनारे आम आदमी पार्टी बीते 7 दिनों से अवैध रेत उत्खनन को लेकर धरने पर बैठी है, काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं मौके पर है, वहीं स्थानीय प्रशासन ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष को कार्रवाई की चेतावनी देते हुए सार्वजनिक स्थल से अपना धरना प्रदर्शन खत्म करने का कहा है, ऐसा नहीं करने पर उन पर कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भी जवाब देते हुए बता दिया है कि धरना प्रदर्शन सार्वजनिक स्थान पर नहीं किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार बीते 7 दिनों से आम आदमी पार्टी को कोटाडोल स्थित नेउर नदी पर अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी है। बड़ी संख्या में महिलाएं इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रही है, रात में ठंड में भी ग्रामीण धरना स्थल पर ही सोते है। ऐसे में यह धरना प्रदर्शन स्थानीय प्रशासन के लिए और कांग्रेस के लिए सरदर्द बनता जा रहा है। जिसके बाद एसडीएम का पत्र उनके कार्यालय के बाबू ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष को भेज कर धरना प्रदर्शन खत्म करने की हिदायत देकर बताया है कि आप पर कार्यवाही की जा सकती है।

एसडीएम ने आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर मिश्रा को भेजे अपने पत्र में कहा है कि आपका पत्र जो कोटाडोल मे अवैध रेत उत्खनन को लेकर था उसे खनिज विभाग के पास भेज दिया गया है, अनुविभाग स्तर पर कोई भी कार्यवाही लंबित नहंी है। आपके द्वारा अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन की सूचना दी गई थी, परन्तु आपको अनुमति प्रदान नहीं की गई है। परन्तु आपके द्वारा सार्वजनिक आवागमन पर पंडाल लगाकर मार्ग में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है। रेत ठेकेदार मनहरण साहू द्वारा स्वीकृत रेत खदान में रेत उत्खनन में बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही की मांग की गई है। आपके द्वारा सार्वजनिक आवागमन को बाधित करने से लोक परिशांति विक्षुब्ध होने की आशंका है।
इसलिए अविलंब बाधा को दूर करें नहीं तो आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

नहीं किया है सार्वजनिक आवागमन बाधित
आम आदमी पार्टी ने एसडीएम के पत्र का फौरन जवाब दे डाला, उन्होने कहा है कि उन्होने किसी भी सार्वजनिक आवागमन मार्ग को बाधित नहीं किया है। उन्होनें प्रशासन से पूछा है कि क्या जेसीबी पोकलेन से नदी में उतर कर रेत का उत्खनन की अनुमति के साथ 12-12 टन रेत भरकर मप्र उप्र ले जाने की अनुमति ली गई है। क्या रेत उत्खनन की अनुमति राजस्व भूमि के साथ वन भूमि पर भी दे दी गई है। रेत के भंडारण के साथ मजदूरों से रेत की निकासी की जानी चाहिए थी, जिससे पर्यावरण को खतरा नहीं होता, नदी सूखने लगी है, उसमे रहने वाले जीव जंतुओं की मौत हो रही है और खनिज विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी ने कही भी सार्वजनिक आवागमन मार्ग बाधित नही ंकिया है। आज 7वां दिन जारी है आज तक प्रशासन को कोई भी अधिकारी मौके पर पहुंच कर लोकतांत्रिक तरीके से जारी धरना प्रदर्शन की सुध लेने नहीं आया है। कहां धरना हो रहा है भूमि सार्वजनिक है या नहीं, आवागमन बाधित हो रहा है या नहीं इसकी पड़ताल किए सीधे प्रदर्शनकारियों को नोटिस भेजा जा रहा है ये न्यायसंगत नहीं है। उन्होने एसडीएम को कहा कि वो मौके पर आकर स्थल का मुआयना कर हमारी बात भी सुने।


अन्य पोस्ट