कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 8 दिसंबर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी रणनीति बनाने में जुटे हैं। नामांकन के बाद चुनाव प्रचार और तेज हो जाएगा। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही प्रचार के लिए बड़े व प्रमुख नेताओं की डिमांड की है।
इस संबंध में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नजीर अजहर का कहना है कि कोरिया के तीनों विधायक तो चुनाव प्रचार में उतरेंगे ही, कई मंत्रियों के आने के भी आसार हंै, मंैने पत्र लिखा है। कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत के साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और शिवकुमार डहरिया जी का अभी तक प्रचार में आना फाइनल हो चुका है।
वहीं भाजपा के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने बताया कि चुनाव प्रचार में पूर्व मुख्यमत्री डॉ. रमन सिंह के अलावा पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के साथ प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव के साथ कई जिलों के भाजपा के नेता प्रचार में उतरेंगेे। हम कांग्रेस के अभी तक के कार्यकाल में जनता के साथ हुए अन्याय को मजबूती से सामने रखेंगे।
बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगर पालिका चुनाव कांग्रेस के लिए नाक बचाने का चुनाव बन चुका है। कांग्रेस दोनों नगरीय निकाय जीतने एड़ी चोटी का जोर लगाने की तैयारी में है, इसके लिए राज्य के मंत्रियों के साथ कई दिग्गज स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार में उतरने वाले है। उधर, भाजपा भी पीछे नहीें है पार्टी के साथ आरएसएस भी मैदान में वोटरों की समझाने की कोशिश में जुटने वाली है।
जिलाध्यक्ष नजीर अजहर की माने तो कांग्रेस के लिए प्रचार के लिए क्षेत्रिय सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत 11 दिसंबर को आएंगी। इसके अलावा शिवकुमार डहरिया और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी आएंगे, जिले के तीनों विधायक भी चुनाव प्रचार का जिम्मा संभालेंगे।
गौरतलब है कि चरचा शिवपुर में कांग्रेस भाजपा दोनों में सीधी टक्कर देखी जा रही है, यहां कांग्रेस सभी गुटों को साथ लेकर मैदान में उतरी है, वहीं भाजपा भी प्रचार मेें पीछे नहीं रहने वाली है, प्रचार के लिए नुक्कड़ सभाओं के साथ बड़ी सभाएं भी आयोजित करेगी, साथ ही संगठन समूह बनाकर अपने नेताओं को जिम्मेदारी देने की रणनीति पर काम कर रहा है।
अमेठी, असम के बाद क्या कोरिया ?
कोरिया के दो विधायक ऐसे हैं, जिन्हें कांग्रेस का स्टार प्रचारक के तौर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मानती आई है। लोकसभा चुनाव हो या देश में कहीं भी होने वाले विधानसभा चुनाव, इनकी उपस्थिति और इनके धुंआधार प्रचार के तरीके से हर कोई प्रभावित होने से नहीं बच सकता है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक विधायक को अमेठी की जिम्मेदारी दी थी, उनके साथ कोरिया जिले के कई जाने माने नेताओं ने भी वहां धुंआधार रात दिन प्रचार किया, हालांकि अमेठी से तत्कालीन कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी की हार हुई, वहीं असम विधानसभा में भी दोनों विधायकों को प्रदेश कांग्रेस कमेटी और मुख्यमंत्री ने उन्हें भेजा, वहां भी कांग्रेस का काफी फायदा हुआ। इसके अलावा कोरिया जिले में इनकी पैठ से हर कोई वाकिफ है, इनके बैकुंठपुर तहसील से लेकर विभिन्न विभागों और जिला पंचायत में प्रतिनिधि नियुक्त है, जो स्थानीय है। ऐसे में यदि कांग्रेस इन दोनों स्टार प्रचारक विधायकों को बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगरीय चुनाव में प्रचार के लिए उतारती है तो निश्चित ही कांग्रेस को बड़ा लाभ मिलने से कोई नहीं रोक सकता।